Baaghi 4 vs The Bengal Files: ‘बागी 4’ की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग रही फीकी! टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का दमदार एक्शन भी नहीं खींच पाया ज्यादा दर्शक

नई दिल्ली, 5 सितंबर 2025Baaghi 4 vs The Bengal Files: आज सिनेमाघरों में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘बागी 4’ रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे दर्शकों को भले ही इसमें ड्रामा और जबर्दस्त एक्शन देखने को मिल रहा हो, लेकिन इसकी शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर जितनी उम्मीद की जा रही थी। उतनी दमदार नहीं रही,

पिछली फिल्मों से कमजोर रही ओपनिंग

बागी 4
बागी 4 – फोटो : इंस्टाग्राम@tigerjackieshroff

बागी’ फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया। अगर पिछली तीन फिल्मों से तुलना की जाए तो अब तक सबसे कमजोर रहा है।
बागी 4’ का प्रदर्शन Baaghi 4 vs The Bengal Files

टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्मों का हाल

टाइगर श्रॉफ की हालिया फिल्मों की बात करें तो ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘गणपत (पार्ट 1)’ और ‘हीरोपंती 2’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं। वहीं, ‘बागी 3’ को सेमी-हिट का दर्जा मिला और फिल्म ने पहले दिन करीब 17 करोड़ रुपये कमाए थे। टाइगर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही ‘वॉर’ (2019), लेकिन उस फिल्म में ऋतिक रोशन लीड में थे।

संजय दत्त का खलनायक अवतार बना हाइलाइट

बागी 4’ में संजय दत्त निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं और उनका किरदार फिल्म की सबसे बड़ी ताकत साबित हो रहा है। टाइगर का एक्शन लुक और दमदार स्टंट्स भी चर्चा में हैं, लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों को बांधने में थोड़ी कमजोर लग रही है।

हरनाज कौर का बॉलीवुड डेब्यू

फिल्म में सोनम बाजवा, हरनाज कौर संधू, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और सुदेश लहरी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है और उनकी परफॉर्मेंस को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

टक्कर में ‘द बंगाल फाइल्स’

बागी 4’ का मुकाबला आज रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ से भी है। ऐसे में देखना होगा कि वीकेंड तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है।

DINESH KUMAR
Dinesh Kumar

I am a news writer and all media information provide

Leave a Comment